It is very good to drink hot water in winter season. Drinking hot water in cold weather gives warmth to the body. Drinking hot water gives great relief in case of cough and cold. Constipation is also relieved by drinking warm water. But do you know that drinking hot water gives great benefits to the skin and hair. Drinking hot water in winters removes the problem of pimples and blemishes. Consuming hot water slows down the skin aging process, due to which wrinkles and pimples are not visible on the face. Consuming warm water in winter not only gives relief from constipation but also gets rid of pimple. In winter the skin becomes very dry. Consuming hot water reduces the dryness of the skin, due to which the skin starts glowing. By consuming warm and lukewarm water, the body is detoxified, due to which the toxins of the body come out. Due to which the skin starts glowing. For healthy skin, warm or lukewarm water should be consumed.
सर्दियों के मौसम में गर्म पानी पीना काफी अच्छा लगता है। ठंड के मौसम में गर्म पानी से पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है। खांसी और जुकाम होने पर गर्म पानी पीने से काफी राहत मिलती है। गर्म पानी पीने से कब्ज से भी राहत मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं गर्म पानी पीने से त्वचा और बालों को काफी फायदा मिलता है। सर्दियों में गर्म पानी पीने से पिंपल और ब्लेमिश की समस्या दूर होती है। गर्म पानी का सेवन करने से स्किन एजिंग प्रोसेस धीमा हो जाता है जिसकी वजह से चेहरे पर झुर्रिया और पिंपल नजर नहीं आते हैं। सर्दियों में गर्म पानी का सेवन करने से ना केवल कब्ज से राहत मिलती है बल्कि पिंपल से भी छुटकारा मिलता है। सर्दियों में स्किन काफी ड्राई हो जाती है। गर्म पानी का सेवन करने से स्किन की ड्राईनेस कम हो जाती है जिससे स्किन ग्लो करने लगती हैं। गर्म और गुनगुना पानी का सेवन करने से शरीर डीटॉक्स होता है जिससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते है। जिससे त्वचा ग्लो करने लगती हैं। हेल्दी स्किन के लिए गर्म या फिर गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए।
#GaramPaniPineSeChehreParAsar